Showing posts with label LOVE SHAYARI. Show all posts
Showing posts with label LOVE SHAYARI. Show all posts

Thursday, 2 February 2017

love shayari in hindi with images



love shayari in hindi with images


तुझे बाहों में लेकर
ये सारा जहान
भूल जाने की
ख्वाहिश है मेरी......!!!



ये मोह मोह के धागे..
तेरी उंगलियो से जा उलझे
कोई रोह टोह ना लागे..
किस तरह ये गिरह सुलझे








गज़ब की आशिकी है
इन निगाहो
मै जब भी देखती है
डूबने को मजबूर कर देती है



यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी
निगाहोमे हर पल ये सूरत रहेगी
कोई ना ले सकेगा कभी आपकी जगह
हमेशा आपकी ज़रुरत रहेगी




heart feeling sad shayari in hindi

new anmol vachan & suvichar in hindi

funny teacher & student jokes collection

latest lot pot husband and wife jokes in hindi

Saturday, 28 January 2017

quit love shayari in hindi



quit love shayari in hindi


बात इतनी सी थी
कि तुम अच्छे लगते थे.
अब बात इतनी बढ़ गई,
कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता



शब गुजर रही
आसमाँ भी सो रहा रात खामोशी का
आँचल लपेटने लगी मेरी पलको पर
ख्वाबो तेरा खो रहा••








चुपके से आकर मेरे कान मे,
एक तितली कह गई अपनी ज़ुबान मे…
उड़ना पड़ेगा तुमको भी,
मेरी तरह इस तूफान मे…



चाहिए मुझे वही सुनहरी घूप
चाहिए खुली हवा
हवा में घुली नमी से भीगना है
कब तलक पलकों की कैद में रखोगे मुझे



Saturday, 21 January 2017

cute love shayari in hindi



cute love shayari in hindi


एक लहर तेरे ख़्यालों की...
मेरे वजूद को भिगो जाती हैं
एक बूंद तेरी याद की
मुझे इश़्क के दरिया में डुबो जाती हैं.



हर शाम कह जाती है एक कहानी
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन
मंजिल रह जाती है वही पुरानी







दिल चुराना हरकत है,
दिल जितना आदत है,
दिल में बसे रहते अब तक,
तो मान लेता की मोहब्बत है



इश्क़ का रोग है,
चेहरे के रंग बताते हैं
जाने किस बात पे,
तन्हा ही हँसे जाते हैं



Friday, 20 January 2017

love shayari in hindi love romance shayari



love shayari in hindi love romance shayari


यूँ हर पल हमें सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहॉ में,
यूँ नजरें हमसे आप चुराया न कीजिये ।



मनाने आ ही जायेगा,
मेरा नाराज लहज़ा वो....
इसी उम्मीद पर बेवज़ह,
रूठा भी करते हैं...!!








जरा सा सावरा है वो
जरा सा बावरा है वो
वो सुरमे की तरह
मेरी आंखों में ही रहता है...



आज फिर देखा किसीने
महोब्बत भरी निगाहों से
एक बार किर तेरी ख़ातिर
हम ने अपनी निगाहें झूका ली