Friday, 20 January 2017

love shayari in hindi love romance shayari



love shayari in hindi love romance shayari


यूँ हर पल हमें सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहॉ में,
यूँ नजरें हमसे आप चुराया न कीजिये ।



मनाने आ ही जायेगा,
मेरा नाराज लहज़ा वो....
इसी उम्मीद पर बेवज़ह,
रूठा भी करते हैं...!!








जरा सा सावरा है वो
जरा सा बावरा है वो
वो सुरमे की तरह
मेरी आंखों में ही रहता है...



आज फिर देखा किसीने
महोब्बत भरी निगाहों से
एक बार किर तेरी ख़ातिर
हम ने अपनी निगाहें झूका ली




EmoticonEmoticon