 
quit love shayari in hindi
बात इतनी सी थी
कि तुम अच्छे लगते थे.
अब बात इतनी बढ़ गई,
कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता
शब गुजर रही
आसमाँ भी सो रहा रात खामोशी का
आँचल लपेटने लगी मेरी पलको पर
ख्वाबो तेरा खो रहा••
 
चुपके से आकर मेरे कान मे,
एक तितली कह गई अपनी ज़ुबान मे…
उड़ना पड़ेगा तुमको भी,
मेरी तरह इस तूफान मे…
चाहिए मुझे वही सुनहरी घूप
चाहिए खुली हवा
हवा में घुली नमी से भीगना है
कब तलक पलकों की कैद में रखोगे मुझे
 Penulis
 Penulis 
EmoticonEmoticon