Tuesday, 17 January 2017

hindi teacher and student jokes & very funny jokes for teacher student



hindi teacher and student jokes & very funny jokes for teacher student


पप्पू को गणित बिलकुल समझ में नहीं आता था

मास्टर – कल सवाल हल करके लाएगा,

पप्पू – जी मास्टर जी

मास्टर – अगर कल काम करके नहीं लाया तो

मैं मुर्गा बनाऊंगा

पप्पू मास्टर का भी बाप निकला, पप्पू बोला –

मुर्ग़ा तो मैं खाता ही नहीं, पनीर आलू बना लेना……..

फिर दे थप्पड़, दे थप्पड़ :) :)



टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था

टीचर – बोर्ड में 55 लिखो,

पप्पू – सर कैसे लिखते हैं

टीचर – 5 लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख

पप्पू – ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया

टीचर – अबे क्या हुआ रुक क्यों गया

पप्पू – सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नही आ रहा :) :)








लड़की ने नए कॉलेज में एडमिशन लिया,

अगले दिन प्रिंसिपल उसके घर आया

पापा – तेरी कॉलेज से बहुत शिकायत आई है

लड़की – क्यों?

मैं तो कुछ भी नहीं करती,

पापा – कमीनी यही तो शिकायत है,

कुछ नहीं करती :) :)



एक लड़की का पढाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था

लड़की पास होने के लिए

प्रोफ़ेसर के कमरे में गयी,

लड़की – सर मैं पास होने के लिए

कुछ भी कर सकती हूँ,

प्रोफ़ेसर – कुछ भी ?

लड़की – जी , हाँ कुछ भी……….
.
.
प्रोफ़ेसर – तो पढ़ ले बेटी :) 😉





EmoticonEmoticon