shayari in hindi & latest romantic shayari
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
ये दिल बुरा ही सही
पर सरे बाज़ार तो ना कहो..!!
आखिर तुमने भी इस
मकान में कुछ दिन गुजारे हैं..!!❤
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ..
ये मेरी प्यास है नदियाँ तलाश करता हूँ.
यहाँ तो लोग गिनाते है खूबियां अपनी..
में अपने आप में खामियाँ तलाश करता हूँ….!!
"साथ" दो हमारा "जिना" हम सिखायेँगे
"मंजिल" तुम पाऔ "रास्ता" हम बनायेँगे
"खुश" तुम रहो "खुशिया" हम दिलायेँगे
तुम बस "दोस्त" बने रहो "दोस्ती" हम निभायेंगे
सजती रहे खुशियों की महफ़िल
लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहें
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे.....!
EmoticonEmoticon