
funny hindi shayari love shayari collection
उदास रहता है मोहल्ले में .....
बारिशों का पानी आजकल...
सुना है कागज़ की नाव बनाने वाले
बच्चे बड़े हो गए...
"ना जाने क्या सोच कर लहरें साहिल से टकराती हैं;
और फिर समंदर में लौट जाती हैं;
समझ नहीं आता कि किनारों से बेवफाई करती हैं;
या फिर लौट कर समंदर से वफ़ा निभाती हैं।

चंद दाने इश्क़ के , उन परिंदों को भी दो
भूखा है हर जीव , प्यार का इस जग में
पहचान इस इंसानियत की
उन परिंदों को भी दो
"देखो" तो ख्वाब है ज़िन्दगी
"पढो" तो किताब है ज़िन्दगी
पर हमें लगता है "हंसते" रहो
" तो आसान है जिन्दगी "..

⇒ sad love sms heart touching sad love sms
⇒ cool romantic sms in hindi most romantic love sms
⇒ cute happy birthday sms in hindi
⇒ suvichar in hindi & anmol vachan on life
EmoticonEmoticon