latest suvichar & anmol vachan in hindi
मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है-
' उम्मीद ' !!
जो एक प्यारी सी 'मुस्कान' देकर...
कानों में धीरे से कहती है-
" सब अच्छा होगा !! "
" All is well.!"
उस इंसान पर भरोसा करो
जो आपके अंदर तीन
बाते जान सके,
मुस्कुराहट के पीछे दुःख,
गुस्से के पीछे प्यार,
चुप रहने के पीछे वजह ....
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा,
"प्रेम" और "स्नेह" का होता है ..!
जो जमीन पर नहीं,
दिलों में उगता है ..!!
"राहत" भी अपनों से मिलती है,
"चाहत" भी अपनों से मिलती है ..!
अपनों से कभी रूठना नहीं,
क्योंकि, "मुस्कुराहट" भी सिर्फ,
अपनों से मिलती है ..!!
EmoticonEmoticon