Tuesday, 17 January 2017

funny husband and wife jokes in hindi



funny husband and wife jokes in hindi


पति शाम को जैसे ही घर में लौटा।

पत्नी - आज क्या लाये ?

पति - अब इस पूरे महीने मुझे कुछ खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी

पत्नी - क्यों आज ही पूरी दुकान खरीद लाये क्या ?

पति - नहीं मैं पूरी सैलरी की दारू पी आया।



पत्नी: आलू का पराँठा बना दू आज आपको ?

पति: नहीं रहने दे , मैं इंसान ही ठीक हूँ,
.
बड़ी आई जादूगरनी।








पत्नी- सुनो जी, महिलाओं को भी शनि देव मंदिर में

प्रवेश का अधिकार मिल गया है।

पति- बहुत बढि़या हुआ, अब शनि देव को भी

मालूम पड़ेगा कि साढ़ेसाती किसे कहते हैं...!!



पत्नी ने अपने पति को बताया :

मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं।

पति बोला- उसे कभी आराम तो करने नहीं देती,

फिर यह तो होना ही था।




EmoticonEmoticon