funny santa banta jokes in hindi
बंता ने हज़ामत की दूकान खोली,
एक दिन संता शेव कराने आया.
बंता: मुछ रखनी है?
संता: हाँ
बंता (मुछ काट कर): ले रख ले जहा रखनी है! 😀
संता: इस मिरर (आईना) की क्या गारंटी है?
बंता: आप इससे 100 मंजिल से निचे गिराओ, ये मिरर 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगा!
संता: वाह!! मस्त है, पैक कर दो….!!
संता ने अपने बॉस से उनकी बेटी का हाथ मांगा।
बॉस: अपनी औकात देख, तेरी सैलरी में तो मेरी बेटी के लिए टॉयलेट पेपर भी नहीं आएगा।
संता: अगर इतनी पॉटी करती है तो फिर रहने दो! 😀 😛
संता बंता के घर गया..
वहां ‘बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता:- “तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है।
बंता:- “कहाँ यार…
ना तो ये धरती में समाती है और
ना ही इसे कौई ‘रावण’ ले जाता है!!
EmoticonEmoticon