cool husband and wife jokes in hindi
पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली
आज आप उदास क्यू है?
पती :- आज तो दिन ही खराब है!
सुबह तुमसे झगडा हो गया,
रास्ते में कार ख़राब हो गयी,
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..
वो भी तुम पी गयी !!
पति: शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी, अब क्या हो गया?
पत्नी: बहुत नही केवल सोलह सोमवार के रखती थी.
पति: फिर अब क्या हुआ?
पत्नी: फिर तुमसे शादी हो गई, और मेरा उपवास से भरोसा उठ गया…
अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया
पत्नी : “फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी” ??
पति : “माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम” !!
पत्नी : “फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था” ??
पति : “सिमरन” !!
पत्नी : “सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है” ??
पति : “दो महीने”लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो ??
पत्नी : “आज मेरा बर्थडे था”
“सन्नाटा” !!!!!!!!!
नयी नयी शादी हुई …
पति सुबह अपनी पत्नी पे पानी डाल देता है …
पत्नी : – (नींद में से उठती हुई गुस्से में) … पानी क्यों डाला..?
पति : – तेरे बाप ने बोला था, की दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है,
उसे मुरझाने मत देना, इसीलिए| ..
EmoticonEmoticon