best teacher and student jokes in hindi
मास्टर बच्चे की शिकायत कहने घर आया
मास्टर – पप्पू तुम्हारे दादाजी कहाँ हैं ?
पप्पू – जी दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे
मास्टर – क्या ?? क्या हुआ था उनको ?
पप्पू – हुआ कुछ नहीं था,
योगा कर रहे थे , करते करते चले गए
मास्टर – कैसे ?
पप्पू –
.
.
बाबा रामदेव ने बोला कि
सांस अंदर लो और जब मैं कहूँ तब छोड़ना
तुरंत लाइट चली गई,
फिर 3 घंटे बाद आई, तब तक दादाजी चल बसे :) :)
टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
पप्पू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए
टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?
पप्पू –
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे :) :)
टीचर बेहोश :)
टीचर – आज तूने फिर पैंट में टॉयलेट कर ली
पप्पू – सॉरी मैम
टीचर – जब सूसू आती है तो टॉयलेट में क्यों नहीं जाता
पप्पू – जाता हूँ मैडम लेकिन वहाँ से लोग मुझे
मारके भगा देते हैं
टीचर – क्या बोलते हैं ?
पप्पू –
.
.
कहते हैं भाग यहाँ से,
लेडीज़ टॉयलेट में तेरा क्या काम :) :)
मैथ की टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी
टीचर – पप्पू कुर्सी पे खड़ा हो जा
पप्पू – लो हो गया कुर्सी पे खड़ा मैम
टीचर – एक टोकरी में अगर 5 आम हैं
और 2 आम सड़ गए तो अब कितने आम बचे ?
पप्पू – 5
टीचर – कैसे ?
पप्पू –
.
.
जो आम सड़ गए वो भी आम ही तो रहेंगे
सड़ने के बाद केले थोड़े ना बन जायेंगे :) :)
EmoticonEmoticon