funny husband and wife jokes in hindi
एक शराबी शराब पी कर एक अर्थी से टकरा गया।
बॉडी गिर गई और लोग शराबी को पीटने लगे।
इस पर शराबी बोला- अबे जो गिरा वो तो कुछ नहीं बोल रहा,
तुम काहे नेता बन रहे हो!!!
पत्नी- अजी, सुनते हो 48 साल की हो गई,
फिर भी मेरा एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है।
पति- उस्मान भाई होगा।
पत्नी- तुम कैसे पहचान गए?
पति- वो साला कबाड़ का व्यापारी है!!!
पति (खाना खाते हुए)- डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो।
पत्नी (खुश हो कर)- तुमने कैसे जाना?
पति- तुम्हें देख कर रोटियां भी जलने लगी हैं।
पति: तुम्हारी रोज-रोज की नई फरमाइशों से
परेशान होकर मैं आत्महत्या कर लूंगा।
पत्नी: आप भी न रुला के ही मानोगे
चलो एक अच्छी सी सफेद साड़ी दिला दो बस..तेरहवीं पर पहनूंगी।।
EmoticonEmoticon