Wednesday, 18 January 2017

funny husband and wife jokes in hindi



funny husband and wife jokes in hindi


एक शराबी शराब पी कर एक अर्थी से टकरा गया।

बॉडी गिर गई और लोग शराबी को पीटने लगे।

इस पर शराबी बोला- अबे जो गिरा वो तो कुछ नहीं बोल रहा,

तुम काहे नेता बन रहे हो!!!



पत्नी- अजी, सुनते हो 48 साल की हो गई,

फिर भी मेरा एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है।

पति- उस्मान भाई होगा।

पत्नी- तुम कैसे पहचान गए?

पति- वो साला कबाड़ का व्यापारी है!!!








पति (खाना खाते हुए)- डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो।

पत्नी (खुश हो कर)- तुमने कैसे जाना?

पति- तुम्हें देख कर रोटियां भी जलने लगी हैं।



पति: तुम्हारी रोज-रोज की नई फरमाइशों से

परेशान होकर मैं आत्महत्या कर लूंगा।

पत्नी: आप भी न रुला के ही मानोगे

चलो एक अच्छी सी सफेद साड़ी दिला दो बस..तेरहवीं पर पहनूंगी।।




EmoticonEmoticon