Wednesday, 18 January 2017

cute & cool santa banta jokes in hindi



cute & cool santa banta jokes in hindi


संता एक बार किसी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया
बंता सिंह (मेनेजर): आपकी शादी हो गयी?
संता: जी हाँ, एक लड़की से हुई
मेनेजर: शादी तो लड़की से ही होती है!!
संता: नहीं जी, मेरी बहिन की शादी तो लड़के से हुई है! 😀



संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा
भेजने वाला महान,
पढ़ने वाला गधा.
बंता गुस्से में वापिस sms भेजता है:
भेजने वाला गधा,
पढ़ने वाला महान!!








संता :-- कौन सी कास्ट ( जाति ) के लोग अच्छे नागरिक होते हैं ? 😴😴
बंता :-- बनिए ……! 😄
संता :-- वो कैसे..?..
बंता :--हर जगह लिखा होता है,
 देश के अच्छे नागरिक "बनिए"! 😊
😊देशभक्त "बनिए" ! समझदार "बनिए"!😀
😊 इमानदार "बनिए"! सच्चे "बनिए"! पढेलिखे "बनिए"! सामाजिक "बनिए"! व्यवहारिक "बनिए"!😆
😆 शाकाहारी "बनिए"! सात्विक "बनिए"! धार्मिक "बनिए"! बनिए !!!😄😃😀😊☺😘😗😙



संता के घर मेहमान आये,
संता – क्या लेंगे चाय या काफी?
मेहमान- जी नहीं, बहुत
गर्मी है,
कुछ ठंडा है ?
संता – हाँ है ना ठंडा,
कपडे उतार के फर्श पे लेट जाओ,
बहुत ठंडा है😂😭😂




EmoticonEmoticon