suvichar in hindi latest anmol vachan
" वाणी " को " वीणा " बनाये,
" वाणी " को " बाण " न बनाये !
क्योकि " वीणा " बनेगी तो,
जीवन में " संगीत " होगा... !
और " बाण " बनेगी तो,
जीवन में " महाभारत " होगा !!
कामयाबी कभी बड़ी नहीं होती,
पाने वाले हमेशा बड़े होते है !
दरार कभी बड़ी नहीं होती,
भरने वाले हमेशा बड़े होते है !
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते है !
मुस्कराने के मकसद न ढूँढ...
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख
तेरे साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कराएगी...
बारिश में चलने से एक बात याद आई..!
इंसान जितना संभल के कदम बारिश में रखता है !!
उतना संभल कर जिन्दगी में रखे तो गलती की गुजांइश ही न हो !
⇒ teacher student jokes in hindi & gup shup for teacher student
⇒ shayari in hindi sad shayari in hindi
⇒ santa banta jokes in hindi & santa banta special
⇒ sad sms in hindi & heart touching imossion
EmoticonEmoticon