teacher student jokes in hindi & gup shup for teacher student
पप्पू का आज फ़ाइनल एग्जाम था,
पप्पू को पेपर में एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,
पप्पू नालायक खाली कॉपी ही छोड़ आया,
जब पप्पू रूम से निकला,
टीचर एकदम गुस्से में – क्यों बे नालायक,
कुछ करके भी आया है,
या ऐसे ही आ गया,
पप्पू – जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूँ, और आप :) :)
टीचर बेहोश :(
स्कूल में भयंकर आग लग गयी,
बच्चे – मजे आ गए
अब कल से स्कूल नहीं आना पड़ेगा :)
टीचर पप्पू से – बेटा तुम इतने दुखी क्यों हो ?
पप्पू –
.
.
सर मैं सोच रहा हूँ
आप जिन्दा कैसे बच गए :) :)
टीचर बेहोश :( :(
Valentine Day वाले दिन स्कूल में,
टीचर – बंटू तुम उदास क्यों बैठे हो?
बंटू- स्कूल में वैलेंटाइन वाले दिन भी छुट्टी नहीं की :(
टीचर – अच्छा अगर तुमको 2 लड़कियाँ प्रपोज करें
तो तुम किससे शादी करोगे?
बंटू –
.
.
दोनों में कुश्ती करा दूंगा जो हारी उससे शादी करूंगा
क्यूंकि शादी के बाद वो मुझे कम पीटेगी :) 😉
टीचर बेहोश :):):):)
EmoticonEmoticon