
latest hindi teacher & student jokes
टीचर – बेटा तुम्हारे घर में सबसे
छोटा कौन है?
बच्चा – मेरे पापा,
टीचर हैरान होकर बोला –
बेटा वो कैसे?
बच्चा – क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं :) :)
टीचर बेहोश :)
टीचर – तू रोज लेट स्कूल क्यों आता है,
बंटू – मेरे पापा रोज सुबह मम्मी से
झगड़ा करते हैं,
टीचर – अच्छा , कौन हैं तुम्हारे पापा?
बंटू – अरे इसी बात पे तो झगड़ा करते हैं :) :)

टीचर ने पप्पू को रिजल्ट पे मम्मी के साइन कराने को बोला ,
अगले दिन ,
Teacher- ये क्या है “@@@@” बद्तमीज़ ,
पप्पू – मम्मी के साइन ,
Teacher – क्या नाम है मम्मी का ,
पप्पू – जलेबी बाई “@@@@
Teacher पप्पू से – 2 और 2 कितने हुए ?
पप्पू – 4 ,
Teacher – शाबास, अब बताओ ,
3 और 7 कितने हुए ?
पप्पू – 10 ,
Teacher – अच्छा 5 और 7 कितने हुए ?
पप्पू – पता नहीं ,
Teacher – क्यों ?
पप्पू – क्यूंकि मेरे पास तो बस 10 ही उँगलियाँ हैं

EmoticonEmoticon