Tuesday, 17 January 2017

sad sms in hindi & heart touching imossion



sad sms in hindi & heart touching imossion


अपना होगा तो सता के मरहम देगा,

जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा,

समय से पहले पकती नहीं फसल,

अरे बहुत बरबादियां अभी मौसम देगा



कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,

उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,

उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,

पर अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं








जिस जिस ने मुहब्बत में,

अपने महबूब को खुदा कर दिया,

खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,

उनको जुदा कर दिया



इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,

जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद,

मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी,

वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद




EmoticonEmoticon