new shayari in hindi and funny cool shayari
याद तुम आते रहे,इक हूक सी उठती रही नींद मुझसे,में नींद से,
भागती छुपती रही रातभर बैरन निगोड़ी
चांदनी चुभती रही शबनम गिरती रही,
आग सी जलती रही
ये मोह मोह के धागे..
तेरी उंगलियो से जा उलझे
कोई रोह टोह ना लागे..
किस तरह ये गिरह सुलझे
जब से देखा ह तेरी आखो मे झाक कर आईना अच्छा नही लगता
मोहब्बत मे ऐसे हुए ह दीवाने तुम्हें कोई देखे,तो अच्छा नहीं लगता
कुछ तुम कोरे कोरे से,
कुछ हम सादे सादे से,
एक आसमां पर जैसे,
दो चाँद आधे आधे से.
EmoticonEmoticon