Monday, 23 January 2017

new funny teacher and student jokes in hindi



new funny teacher and student jokes in hindi


पप्पू – मैडम आज क्लास में बोर हो रहे हैं
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ ये बिजली कहाँ से आती है
पप्पू – जी नाना के घर से
टीचर – कैसे ?
पप्पू –
.
.
जैसे ही बिजली जाती है
पापा कहते हैं – काट दी सुसरों ने :) :)



प्रिंसिपल – पप्पू तेरी माँ शिकायत लेके आई है कि तू पढ़ता नहीं
प्रिंसिपल – बताओ घर में शौचालय बनवाने के क्या फायदे हैं ?
पप्पू – जी वातावरण में गन्दी गैसें नहीं फैलती
प्रिंसिपल – वाह और कुछ
पप्पू –
.
.
और खेत की तरह बार बार आगे नहीं सरकना पड़ता :) :)
प्रिंसिपल बेहोश :)








12 वीं क्लास की लड़की – सर मुझे सूसू आ रहा है
सर – तो टॉयलेट में जाके कर लो ना
लड़की – नहीं मुझे घर जाना है छुट्टी दे दो
सर – सूसू करने घर क्यों जाना है यहीं कर लो
लड़की –
.
.
नहीं मम्मी ने कहा है कि
स्कूल में कुछ गन्दा काम मत करना :) :)
सर बेहोश :)



टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है
कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ
टीचर – ये बता कि 4 आदमी एक खेत दिन में जोतते हैं
तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?
कपिल – सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं
टीचर – क्यों ?
कपिल –
.
.
अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया? :) :)
टीचर बेहोश :)




EmoticonEmoticon