Wednesday, 18 January 2017

latest funny jokes in hindi latest collection at jokes masti



latest funny jokes in hindi latest collection at jokes masti


एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है हम बडे हो गए हमने जिंदगी संभाल ली.
मैनें कभी किसी को अपने दिल से दूर नहीं किया,
बस जिस का दिल भर गया वो मुझ से दूर हो गया..
अब की बार मिलोगे तो खूब रुलायेंगे तुम्हे.
सुना है तुम्हे रोने के बाद सीने से लिपट जाने की आदत है...!!



एक बार एक पति जब अपने दफ्तर से वापस घर आया तो उसकी पत्नी ने घबराते हुए उससे लिपट कर कहा:
भगवान् का लाख लाख शुक्र है कि आप सही सलामत घर वापस आ गए!
पत्नी कि बात सुन पति ने हैरान होते हुए अपनी पत्नी से पूछा :
क्यों, क्या हो गया तुम इतनी घबराई हुई क्यों हो?
पत्नी: कुछ नहीं बाहर कुछ लोग कह रहे थे की एक चूतिया दारू पी कर ट्रक के नीचे आ गया है !








तोतला बच्चा अपनी क्लास मे बेठा था
अचानक उसकी मेडम की बेन्च टुट गई
बच्चा जोर जोर से चिल्लाने लगा
मेदम ती बैन तुद दइ
मैडम बोली बाहर जाकर खडे हो जाओ
बाहर ओले गीर रहे थे
बच्चा एक झोपडी मे घुस गया
एक अम्मा बोली बैटा तुम यहा क्या कर रहे हो
बच्चा बोला मैदम की भेन तुद गइ बाहर लोले गिर रहे है
मै आपती भौतडी मे घुस गया



ये सावन का मौसम और आपका हसींन चेहरा ,
अब तो हर रोज दीदार का मन करता हैं।
लफ्जो की तारीफ़ आप तक पहुँचे या नहीं ,
इसीलिए बारिश की बूंदों को ही लफ़्ज़े तारीफ बना के भेज देता हूँ।।।।




EmoticonEmoticon