jokes in hindi latest funny whatsaap jokes
एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी 😥
एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो?😳
भैंस : जंगल मे पुलिस हाथी पकडने आई हैं...!!!😩
चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो?😱
भैंस : ये भारत है भाई !😒
पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि😵
" मैं हाथी नही भैंस हूँ "😞
"यह सुनते ही चूहा भी भागने लगा"..…!!! 😂😂
पप्पू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..
एक अमेरिकन :- आर यू रिलैक्सिंग ?
पप्पू :- नो डियर आई एम पप्पू.
थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन
वहां से गुजरा :- आर यू रिलैक्सिंग ?
पप्पू चिल्लाकर :- कमीने, आई एम पप्पू !
फिर खिजलाकर पप्पू वहां से उठकर
दूसरी तरफ चला गया. जहाँ एक अमेरिकन
सुंदरी लेटी थी
पप्पू ने उससे पूछा :- आर यू रिलैक्सिंग ?
अमेरिकन सुंदरी :- यस, आई एम
रिलैक्सिंग..
पप्पू उसे एक तमाचा मार के बोला -
साली , यहाँ पड़ी है,
उधर तुझे तेरे घरवाले ढूंढ रहे हैं
आग लगी थी , मेरे घर में
सब जानने वाले आये,
हाल पुछा और चले गये
एक सच्चे दोस्त ने पूछा -:
" क्या क्या बचा है. . .. ?
मैने कहा -:
कुछ नहीं " सिर्फ मैं बच गया हूँ. . !!
" उसने गले लगाकर कहा -:
साले ! " फिर जला ही क्या है।।
EmoticonEmoticon