
jokes in hindi & latest funny jokes
पठान अपनी बेगम की कब्र पर हाथो से पंखा चला के रो रहा था..
किसी ने कहा : इतनी मोहब्बत, या अल्लाह...
पठान बोला : बेगम कह गई थीं,
मेरी कब्र की मिट्टी सूखने के बाद ही दूसरा निक़ाह करना...
पता नहीं कौन साला रोज 2 बाल्टी पानी डाल जाता है..? 😁😁😝😝😝😆😆😆😆
10 डोक्टर 5 इंजीनियर और
1 टीचर हैलीकौप्टर की रस्सी से लटके हुए थे
पायलट:- वज़न ज़्यादा है
1 आदमी को रस्सी छोड़नी पड़ेगी
टीचर :- ये कुर्बानी हम देंगे
क्योंकि हम टीचर है तो बजाओ तालियां
सभी डॉक्टर और इंजीनियर
तालियां बजाने लगे वज़न खुद ही कम हो गया
चाहे डॉक्टर बनो या इंजीनियर
गुरू आखिर गुरू होता है
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😊

एक आदमी को बेटा हुआ
4 महीने बाद उसका बेटा बीमार हो गया
तो वो उसको उसी हॉस्पिटल मे ले गया जहा वो पैदा हुआ था,
डॉक्टर को दिखाने के बाद , डॉ ने उससे अपनी फीस मांगी तो
आदमी बोला:- काहे की फीस अभी तो इसको यही से लिए हुए 4 महीने हुए है ,
अभी तो ये वारण्टी मे है हर चीज की 1 साल की सर्विस वारंटी होती है।।।
डॉ बेहोश 😝😝😝😝
लडका लडकी बस स्टोप पर खडे थे..,
लडका बोला : अच्छी लिपस्टिक हैं..,
.
लडकी : थैंक्स..,
लडका: बालियां अच्छी है..,
.
लडकी : थैंक्स..,
लडका: नेकलेस भी प्यारा हैं..,
.
लडकी: थैंक्स भईया..,
लडका: कमाल है फिर भी चुडैल लग रही हो.....!!!

EmoticonEmoticon