funny latest teacher student jokes in hindi
मैडम क्लास में पढ़ा रही थी
मैडम – अगर इरादा पक्का हो तो
जो चाहो वो पाया जा सकता है
पप्पू – छोडिए मैडम सब कहने की बातें हैं
मैडम गुस्से में – नालायक ये सच बात है
पप्पू –
.
.
अगर ऐसा होता तो आप
मेरी मैडम नहीं बल्कि मिसेज होतीं :) :)
मैडम बेहोश
मास्टर – कल जो पहाड़ा याद करके नहीं आया ना
उसकी खैर नहीं
बंटी – ठीक है गुरु जी कल का कल देखेंगे
अगले दिन
मास्टर – जो पहाड़ा याद करके नहीं आया मुर्गा बन जाये
बंटी –
.
.
सर, सूखा या तरी वाला :) :)
मास्टर बेहोश :(
टीचर – इतना लेट कैसे हो गया
पप्पू – जी मेरे पिताजी hospital में हैं
टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं
कुछ दिन बाद
टीचर – आज फिर लेट ?
पप्पू – जी पिताजी hospital में हैं
टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ?
पप्पू –
.
.
अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं :) :)
टीचर बेहोश :(
एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी
टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन
टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की –
.
.
नहीं , वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी :) :)
EmoticonEmoticon