funny husband and wife jokes in hindi
पति- हर सुबह मैं प्रार्थना करता हूं कि
भगवान सबको तुम्हारे जैसी पत्नी दे।
पत्नी (खुश होकर)- अच्छा!
पति- हां, आखिर मैं अकेला ही दुखी क्यों रहूं??
पति अपनी नाराज़ पत्नी को रोज़ फोन करता है
सास- कितनी बार कहा कि वो अब तुम्हारे
घर नहीं आयेगी, फिर रोज-रोज क्युं फोन करते हो
जमाई- ''सुन कर अच्छा लगता है, इसलिए
बीवी नई साड़ी लेके आयी
बीवी - जानू कहीं मत जाना
मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूं
पति - ठीक है जल्दी आना
पत्नी - देखो मैं कैसी लग रही हूं
पति - वाह बहुत सुन्दर किस करने का मन कर रहा है
पत्नी - हां, वो दुकानदार भी यही बोल रहा था
पत्नी- आज मेरी तबियत खराब सी लग रही है।
पति- ओह नो, मैं सोच रहा था कि हम आज डिनर कहीं बाहर करते हैं।
पत्नी- अरे, मैं तो मजाक कर रही थी।
पति- मैं भी मजाक कर रहा था, चल उठ रोटी बना।
⇒ latest suvichar in hindi
⇒ funny latest teacher student jokes in hindi
⇒ best shayari in hindi cute & funny shayari in hindi
⇒ new funny santa banta jokes in hindi
EmoticonEmoticon