Tuesday, 27 December 2016

suvichar in hindi latest anmol vachan in hindi

Tags



suvichar in hindi latest anmol vachan in hindi


किसी दिन , जब आपके सामने कोई समस्या ना आये
आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं .



स्वतंत्र होने का साहस करो .
जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं
वहां तक जाने का साहस करो ,
उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो .








किसी चीज से डरो मत .
तुम अद्भुत काम करोगे .
यह निर्भयता ही है
जो क्षण भर में परम आनंद लाती है .



प्रेम विस्तार है , स्वार्थ संकुचन है .
इसलिए प्रेम जीवन का सिद्धांत है .
वह जो प्रेम करता है जीता है ,
वह जो स्वार्थी है मर रहा है .
इसलिए प्रेम के लिए प्रेम करो ,
क्योंकि जीने का यही एक मात्र सिद्धांत है ,
वैसे ही जैसे कि तुम जीने के लिए सांस लेते हो .




EmoticonEmoticon