
suvichar in hindi & anmol vachan on life
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है,
इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं.
शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं.
इस दुनिया में सभी भेद-भाव किसी स्तर के हैं, ना कि प्रकार के,
क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है.

हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें,
हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा, और परमात्मा उसमे बसेंगे.
भगवान् की एक परम प्रिय के रूप में पूजा की जानी चाहिए,
इस या अगले जीवन की सभी चीजों से बढ़कर .

EmoticonEmoticon