new year jokes latest funny jokes for new year in hindi
पप्पू खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
दोस्त ने पूछा- ये क्या है?
पप्पू- लव लेटर है।
दोस्त- मगर ये तो खाली है।
पप्पू- आज कल बोलचाल बंद है।
Happy new year bro
रमेश- बच्चे क्या कर रहे हैं आजकल?
सुरेश- बड़ा बेटा SBI में,
उसकी पत्नी AXIS में,
छोटा बेटा PNB में,
उसकी पत्नी HDFC में और बेटी YES बैंक में है।
रमेश- अच्छा तो सब सेटल हो गए?
सुरेश- नहीं, लाइन में लगे हैं मेरे भाई।
Happy new year my all friend
ग्राहक- एक स्मॉल पिज्जा एक्स्ट्रा टॉपिंग्स के साथ भेज दो।
दुकानदार- जी बिल्कुल सर, प्लीज एड्रेस बता दीजिए।
ग्राहक- पीतमपुरा स्टेट बैंक की लाइन में 22वां नम्बर है, ग्रीन शर्ट।
Happy new year every one
पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा।
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो। क्या लिखोगे?
पति- ''जिसको मिले उसकी''।
Happy new year to all
EmoticonEmoticon