latest chirstmas day jokes in hindi & whatsaap jokes
संता एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में interview देने गया,
इंटरव्यूकर्ताः Java के चार version बताइये,
संताः मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा ।
इंटरव्यूकर्ताः शबाश, अब सीधा घर जावा ।
HAPPY CHIRSTMAS DAY EVERYONE
चलो हंसने की कोई, हम वजह ढूंढते हैं,
जिधर न हो कोई ग़म, वो जगह ढूंढते हैं !
बहुत उड़ लिए ऊंचे आसमानों में यारो,
चलो जमीं पे ही कहीं, हम सतह ढूंढते हैं !
छूटा संग कितनों का ज़िंदगी की जंग में,
चलो उनके दिलों की, हम गिरह ढूंढते हैं !
बहुत वक़्त गुज़रा भटकते हुए अंधेरों में,
चलो अँधेरी रात की, हम सुबह ढूंढते हैं !!!
HAPPY CHIRSTMAS DAY MY ALL FRIENDS
गालिब फरमाते हैं,
चली जाती हैं आए दिन वो ब्यूटी पार्लर में यूं ,
उनका मकसद है मिसाले-हूर हो जाना।
मगर ये बात किसी बेग़म की समझ में क्यूं नहीं आती,
कि मुमकिन ही नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना।
HAPPY CHIRSTMAS DAY TO ALL
यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा –
“यह कौन-सा स्टेशन है ?”
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला –
“पगले, ये रेलवे स्टेशन है…!”
HAPPY CHIRSTMAS DAY , 2016
EmoticonEmoticon